13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लगातार हो रही बारिश ने बिगाड़ी चतरा की सूरत

जिले में लगातार तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

चतरा. जिले में लगातार तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोग घरों में कैद हो गये हैं. पूरा क्षेत्र जलमग्न हो गया है. कई जगहो पर जल-जमाव से लोगों की परेशानियां बढ़ गयी है. भारी बारिश से कई घरों व दुकानों में पानी घुस गया, जिससे कई सामान बर्बाद हो गये. सड़क पर जल-जमाव से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. बारिश से नदियां उफान में है. शहर में हो रही लगातार बारिश ने नगर परिषद का पोल खोलकर रख दिया. कई जगहों पर नाली का पानी सड़क पर बहता रहा. जिले में गुरुवार को भी विद्यालय खुले रहे. बच्चे बारिश में भींग कर स्कूल जाते नजर आये. कई प्रखंडों में काफी संख्या में खपरैल घर ध्वस्त हो गये, जिससे लोगों को रहने की समस्या उत्पन्न हो गयी है. कई जगहों पर पेड़ सड़क पर गिर गये, तो कई स्थानों पर सड़क ही बह जाने से आवागमन में परेशानी हुई. तीन दिनों में 300 से अधिक मिलीमीटर बारिश हुई है. बारिश के कारण क्षेत्र पानी-पानी हो गया है. सबसे अधिक परेशानी दैनिक मजदूरों को हुई. नदी के धार में बहने से महिला की मौत: मैराग नदी की तेज धार में बुधवार की शाम प्रतापपुर प्रखंड के मैराग गांव निवासी सुमित्रा देवी (55) पति-भूपन यादव बह गयी. उसका शव गुरुवार को लथरवा नदी में मिला. महिला जानवर चराने गयी थी. वापस घर लौटने के दौरान नदी की तेज में बह गयी. घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल है.

तालाब में डूबने से वृद्ध की मौत: प्रतापपुर प्रखंड के रामपुर के भौरा आहर में डूबने से एक वृद्ध की मौत हो गयी. मृतकदुखन भारती (60) रामपुर भुईयांटोली का रहने वाला था. वह आहर में प्लास्टिक निकालने गया था, इस दौरान वह डूब गया. परिजनो ने शव को आहर निकाला.

24 घंटे से कई क्षेत्र ब्लैक आउट: लगातार बारिश से कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी है. 24 घंटे से ब्लैकआउट की स्थिति बनी हुई है, जिससे लोग परेशान हैं. स्थिति यह है कि मोबाइल चार्ज करना तक मुश्किल हो गया है. बिजली नहीं रहने से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो गयी. इन्वर्टर भी जवाब दे चुका है. लोगों को अंधेरे में रहना पड़ रहा है. बुधवार की दोपहर से बिजली आपूर्ति गुल हैं, जो अब तक बहाल नहीं हुई है. विभाग की ओर से फॉल्ट बताया जा रहा है. वहीं मुख्यालय के बाद प्रखंडों में भी ब्लैकआउट की स्थिति है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel