29 सीएच 13- योग करते बच्चे. चतरा. द आर्ट ऑफ लिविंग चतरा सेंटर के तत्वावधान में गुरुवार को गंदौरी मंदिर कैंपस में अक्षरा पैलेस में चार दिवसीय उत्कर्ष योग सह अभिभावक गोष्ठी कार्यक्रम का समापन हुआ. प्रशिक्षक दीपक कुमार व विकास कुमार स्नेही के नेतृत्व में बच्चों को योग की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में आठ से 13 आयु वर्ग के 30 बच्चों ने रोचक खेलों व प्रक्रियाओं के माध्यम से सूर्य नमस्कार, सुदर्शन क्रिया, योगाभ्यास, ध्यान समेत अन्य योग की जानकारी ली. इस दौरान प्लास्टिक उपयोग व जंक फूड से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया. टीवी, मोबाइल, कंप्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का सही ढंग से उपयोग व साइबर अपराध से सुरक्षा की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रशिक्षिका रेणु रीना के अलावा माधवी गुप्ता, चंद्रशेखर लाल गुप्ता, राज कमल, अंकिता गुप्ता, प्रमोद प्रजापति, सविता राय समेत अन्य ने अहम भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है