23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मगध-संघमित्रा क्षेत्र में स्वच्छता पखवाड़ा का आगाज

स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ सीसीएल के मगध-संघमित्रा क्षेत्र के महाप्रबंधक नृपेंद्रनाथ ने किया.

टंडवा. स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ सीसीएल के मगध-संघमित्रा क्षेत्र के महाप्रबंधक नृपेंद्रनाथ ने किया. पखवाड़ा 16 से 30 जून तक चलेगा. कार्यक्रम की शुरुआत जीएम ने कर्मियों को स्वच्छता शपथ दिला कर की. कोयला मंत्रालय के दिशा-निर्देशन में मगध-संघमित्रा क्षेत्र के सभी परियोजनाओं, इकाइयों एवं महाप्रबंधक कार्यालय में 30 जून तक व्यापक रूप से मनाया जायेगा. इस अवसर पर मगध-संघमित्रा क्षेत्र के अधिकारियों व कर्मचारियों ने स्वच्छता को न केवल एक आदत, बल्कि अपने आचरण का अभिन्न हिस्सा बनाने का संकल्प लिया. नियमित श्रमदान, साफ-सफाई रखने, दूसरों को भी स्वच्छता के प्रति प्रेरित करने का संकल्प लिया. जीएम ने कहा कि विभिन्न परियोजनाओं व इकाइयों में व्यापक रूप से विविध रचनात्मक व सहभागी गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा. इसमें स्वच्छता जागरूकता रैलियों से लेकर नुक्कड़ नाटक, चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध लेखन, प्रश्नोत्तरी, वृक्षारोपण, वाल पेंटिंग, एवं वेस्ट टू आर्ट तथा वेस्ट टू क्राफ्ट प्रतियोगिताएं व कार्यशाला शामिल हैं. मगध-संघमित्रा क्षेत्र की विभिन्न परियोजनाओं और इकाइयों में जल स्रोतों की सफाई, अस्पताल परिसरों की स्वच्छता, जूट बैग का वितरण, डस्टबिन की स्थापना, प्लास्टिक मुक्त क्षेत्र निर्माण एवं गांवों में स्वच्छता जागरूकता अभियान जैसे व्यावहारिक कदम भी उठाये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel