23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीएड संभाग में क्रिसमस मनाया गया

चतरा कॉलेज के बीएड संभाग में मंगलवार को क्रिसमस मनाया गया

चतरा. चतरा कॉलेज के बीएड संभाग में मंगलवार को क्रिसमस मनाया गया. कार्यक्रम में शिक्षक व प्रशिक्षुओं ने भाग लिया. कार्यक्रम की शुरुआत विभागाध्यक्ष डॉ नंदकिशोर सिंह, डॉ मुमताज, शोभा कुजूर, अमित कुमार, प्रेम बसंत बाखला, कंचन, डॉ ग्लोरिया ग्रेस होरो, अतुल कुमार ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम स्थल को विशेष रूप से मनमोहक चरनी, रंग-बिरंगी झालरो, गुब्बारो से सजाया गया था. प्रशिक्षुओं द्वारा बनायी गयी रंगोली ने परिसर की शोभा बढ़ायी. इस मौके पर स्वागत गीत नृत्य प्रस्तुत किया गया. प्रभु यीशु जन्म गीत प्रस्तुत किया गया. शिक्षकों ने कहा कि क्रिसमस आपसी एकता, प्रेम और भाईचारे को मजबूत बनाये रखने की प्रेरणा देती है. विभागाध्यक्ष ने बच्चों की प्रस्तुति व मेहनत की सराहना की. साथ ही सर्वधर्म संभाव की भावना से आगे बढ़ने को कहा. मौके पर कई लोग उपस्थित थे. कटुआ के बिरहोरों से मिली सीओ इटखोरी. सीओ सविता सिंह मंगलवार को कटुआ बिरहोर टोला पहुंच कर बिरहोरों के साथ कुछ समय बिताया. बिरहोर महिलाओं ने रोजगार की समस्या से अवगत कराया. सीओ ने सभी को दारू छोड़ने को कहा. सीओ ने सभी को पत्तल व दोना बनाने का सुझाव दिया. कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कौशल विकास के तहत प्रशिक्षण देने की व्यवस्था कर रोजगार से जोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में भी बिरहोर जनजाति काफी पिछड़े हुए हैं. उन्होंने बिरहोरों के मुखिया (अभिभावक) शनिचर बिरहोर को दारू नहीं पीने का संकल्प दिलाया. सीओ के व्यवहार से सभी बिरहोर काफी खुश हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel