31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये मतदाताओं के नाम सूची में जोड़ने में राज्य में चतरा अव्वल: डीसी

26 अप्रैल से नामांकन पर्चा दाखिल होगा.

चतरा. लोकसभा की चतरा सीट के लिए मतदान 20 मई को होगा. चुनाव शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर प्रशासन सक्रिय है. 26 अप्रैल से नामांकन पर्चा दाखिल होगा. ऐसे मतदाता जिनका नाम अब तक मतदाता सूची में दर्ज नहीं हुआ है, वैसे मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज करने के मामले में चतरा का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा. ये बाते उपायुक्त रमेश घोलप ने मंगलवार को समाहरणालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में प्रेसवार्ता कर दी. उन्होंने कहा कि 17 मार्च से 23 अप्रैल तक 11 हजार 730 लोगों का प्रपत्र छह भरा गया है, जिसमें सिमरिया विधानसभा क्षेत्र में 5791 व चतरा विधानसभा क्षेत्र में 4338 नये मतदाता का नाम मतदाता सूची में जोड़ा गया है. वहीं 1601 लंबित हैं. इस कार्य के लिए बीएलओ व जागरूक नागरिकों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि हंटरगंज में 1316, टंडवा में 1194, सिमरिया में 815 नये मतदाता को जोड़ा गया है. 2019 के लोकसभा चुनाव में 63.65 प्रतिशत मतदान हुआ था. चतरा विधानसभा सीट के लिए 62.23 प्रतिशत व सिमरिया विधानसभा क्षेत्र में 65.07 प्रतिशत मतदान हुआ था. दोनों विधानसभा क्षेत्र के वैसे बूथों को चिह्नित किया गया, जहां मतदान का प्रतिशत कम हुआ था. इन जगहों पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें हंटरगंज में 66 बूथ व प्रतापपुर में 52 बूथ शामिल हैं. पिछले चुनाव में सबसे खराब मतदान प्रतिशत वाले 50 बूथों में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान के लिए नोडल पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है, ताकि लोकतंत्र के महापर्व में सभी लोग अपना मताधिकार का प्रयोग कर सकें. रात्रि चौपाल के माध्यम से 176 बूथों को कवर किया गया है. हरेक बूथ में बूथ अवेरनेस ग्रुप बनाया गया है. चुनाव से पहले तीन बार बैठक करेंगे. ग्रुप में 35 से 40 पदाधिकारी व कर्मी रहेंगे. 400 से कम मतदाता वाले बूथ में दो वोलेंटियर व 400 से अधिक मतदाता वाले बूथ में चार वोलेंटियर को लगाया गया है. राज्य में सबसे अधिक मतदान प्रतिशत हो, इसे लेकर लगातार कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. 20 सीनियर सिटीजन व 26 पीडब्ल्यूडी मतदाता घर पर ही मतदान करेंगे. चुनाव में लगे 7040 से अधिक पदाधिकारी, पुलिस के जवान व कर्मी पोस्टल वैलेट के माध्यम से वोट करेंगे. अबतक 1461 लोगों पर धारा 107 लगाया गया है. सीसीए के लिए तीन, थाना हाजिरी व जिला बदर के लिए 10 लोगो की अनुशंसा की गयी है. मौके पर एसडीओ सुरेंद्र उरांव, सन्नी राज, डीपीआरओ शकील अहमद उपस्थित थे. अवैध कारोबार के खिलाफ चला अभियान

आदर्श आचार संहिता लगते ही अवैध कारोबार के खिलाफ लगातार अभियान चलाये जा रहे हैं. अब तक 18 करोड़ 72 लाख 48 हजार 150 रुपये के मादक पदार्थ व शराब पुलिस ने जब्त किया है. जिसमें 12 लाख 92 हजार का ब्राउन शुगर, 42 लाख का डोडा, 18 करोड़ का अफीम, पांच लाख का हेरोइन, 1.70 लाख का गांजा, 12 लाख का सिरफ, 15.65 लाख का देसी व अवैध शराब जब्त करने की कार्रवाई की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें