15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जीएसटी के स्लैब में बदलाव से आम जनता को मिलेगी राहत: विधायक

केंद्र सरकार की ओर से जीएसटी के स्लैब में बदलाव से आम जनता को राहत मिली है.

चतरा. केंद्र सरकार की ओर से जीएसटी के स्लैब में बदलाव से आम जनता को राहत मिली है. लंबे समय से महंगाई और टैक्स के बोझ को लेकर सवाल उठाये जा रहे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 85 प्रतिशत लोगों का ख्याल रखते हुए आवश्यक वस्तुओं व सेवाओं पर टैक्स स्लैब कम करने का फैसला लिया. उक्त बातें विधायक जनार्दन पासवान ने शनिवार को तपेज स्थित भाजपा पार्टी कार्यालय में प्रेसवार्ता कर कही. उन्होंने कहा कि नये जीएसटी के ढांचे से आमलोगों को राहत मिलेगी. रोजमर्रा की वस्तुएं अब कम कीमत में उपलब्ध होगी. जीएसटी स्लैब में बदलाव का मकसद आम आदमी को राहत देना है. एक सवाल पर उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव को ध्यान में रख यह फैसला नहीं लिया गया है. जनता को राहत पहुंचाने को लेकर यह कदम उठाया गया है. वहीं सिमरिया विधायक कुमार उज्ज्वल ने कहा कि भाजपा की ओर से आगामी 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया गया है. इस दौरान स्वास्थ्य शिविर, स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर जैसे कार्य किये जायेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती तक सेवा पखवाड़ा का आयोजन होगा. मौके पर जिलाध्यक्ष रामदेव सिंह भोगता, उपाध्यक्ष बिंदेश्वरी यादव, प्रवक्ता काली यादव, भवानी कुमार समेत कई उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel