चतरा. चतरा-सिमरिया मुख्य पथ स्थित हफुआ सोनपुर चौक के पास कार को चपेट में लेनेवाले हाइवा वाहन के मालिक व चालक के खिलाफ सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी मृतका के पिता के आवेदन पर किया गया. मालूम हो कि 27 नवंबर की शाम सोनपुर चौक के पास खाली हाइवा ने कार को चपेट में ले लिया था. हादसे में बच्ची रिया कुमारी की मौत हो गयी थी, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे. हाइवा को सिमरिया पुलिस ने जब्त कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

