कुंदा. प्रखंड के आदिम जनजाति धरतीमांडर गांव स्थित विद्यालय में मंगलवार को विशेष शिविर का आयोजन किया गया. यहां सीओ दीपक कुमार मिश्रा व बीडीओ साकेत कुमार सिन्हा समेत अन्य उपस्थित थे. पदाधिकारियों ने बताया कि उपायुक्त कीर्तिश्री जी के निर्देश पर आदिम जनजाति गांव में शिविर लगाकर सरकार की ओर से संचालित योजनाओं का लाभ दिया गया. शिविर के माध्यम से राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, जॉब कार्ड, राज्य पेंशन समेत अन्य योजनाओं का लाभ दिया गया. मौके पर सीआइ सोनू कुमार, रंजन कुमार राजू समेत कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

