प्रतापपुर. गजवा-घोरीघाट मुख्य पथ स्थित विशुनपुर नदी पर दो वर्ष बाद भी पुल निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है. इस वजह से लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानी हो रही है. संवेदक ने पुल काे आधा अधूरा छोड़ दिया है. फिलहाल डेढ़ साल से पुल का निर्माण कार्य बंद पड़ा हुआ है. बगल में स्थित पुराना पुल पूरी तरह से जर्जर हो गया है. पुराने पुल के काफी संकीर्ण होने की वजह से लोगों को आवागमन में परेशानी होती है. जर्जर पुल पर आये दिन लोग दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं. कई वाहन पुल के नीचे गिर चुके हैं, जिससे कई लोग घायल हो चुके हैं. नये पुल का अविलंब निर्माण नहीं किया गया तो कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. ग्रामीणों ने उपायुक्त रमेश घोलप से अविलंब पुल निर्माण कार्य पूर्ण करा कर चालू कराने की मांग की. पुल का निर्माण कार्य पथ प्रमंडल विभाग के द्वारा दो करोड़ की लागत से पलामू के एसआर कंस्ट्रक्शन द्वारा कराया जा रहा है. इस संबंध में जेई संदीप कुजूर ने बताया कि पुल का निर्माण कार्य अंतिम चरण पर है. एप्रोच पथ के लिए भू-अर्जन विभाग द्वारा भूमि उपलब्ध नहीं कराया गया है, जिसके कारण कार्य लंबित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है