चतरा. आरबी हॉस्पिटल में बुधवार को रेडक्रॉस सोसायटी के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन सिविल सर्जन डॉ जगदीश प्रसाद ने किया. इस दौरान कई लोगो ने रक्तदान किया. सिविल सर्जन ने कहा कि रक्तदान महादान है. शरीर के अंदर नियमित अंतराल पर नष्ट होनेवाले ब्लड को अगर दान करने से किसी की जान बच सकती है, तो हमें वैसे लोगों की जान जरूर बचानी चाहिये. निदेशक जीएस राजू, विनय कुमार केसरी ने कहा कि चतरा में बढ़ते थैलेसीमिया मरीजों की संख्या को देखते हुए यह शिविर लगाया गया है. मौके पर डॉ टी थॉमस, डॉ अवशेष त्रिपाठी, डॉ इरफान, डॉ अदनान, रेडक्रॉस के सचिव धर्मेंद्र पाठक, लैब टेक्नीशियन सुमन कुमारी, जीएनएम सुप्रिया कुमारी, एमपीडब्ल्यू रत्नेश कुमार सहित अन्य कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

