11 सीएच 11- बैठक में उपस्थित कार्यकर्ता. टंडवा. भाजपा मंडल कार्यकर्ताओं की बैठक बुधवार को हुई. जिसमें मुख्य रूप से मंडल प्रभारी बासुदेव दांगी उपस्थिति थे. बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष संजीव पांडेय ने की. प्रखंड में बिजली की लचर व्यवस्था पर भी चर्चा की गयी. सर्वसम्मति से सभी ने निर्णय लिया की अगर बिजली व्यवस्था में 15 जून तक सुधार नहीं होता है तो बाध्य होकर 20 जून को प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय धरना दिया जायेगा. अगर इसके बाद भी बिजली पूर्ण रूपेण बहाल नहीं होगी, तो बाध्य होकर हम सभी भाजपा के लोग बड़ा आंदोलन करेंगे. मौके पर जिला महामंत्री मिथलेश गुप्ता, गणेश गुप्ता, राजमणी सिंह जी, बबलु गुप्ता , अजय सिंह, जगदीश महतो, गणेश महता, अरूण पाण्डेय , विसुनदेव सोनी , नथु प्रसाद गुप्ता, रामेश्वर विश्वकर्मा, उपेन्द्र कुमार चौबे, महेन्द्र यादव, नारायण महतो , तारकेश्वर ठाकुर समेत कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

