पत्थलगड्डा. जैक 10वीं की परीक्षा में प्रखंड के विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की दो छात्राओं ने जिला टॉप टेन में जगह बनायी है. विद्यालय का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा. 34 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए, सभी सफल रहे. छात्रा नैंसी राज 94.6 प्रतिशत अंक लाकर प्रखंड टॉपर बनी. साथ ही जिले में छठा स्थान प्राप्त किया है. अंजली कुमारी प्रखंड में दूसरा व जिला में सातवां स्थान प्राप्त किया है. चांदनी कुमारी 90.4 प्रतिशत अंक हासिल की है. वहीं जनता उच्च विद्यालय की आलिया कौसर 467 अंक लाकर विद्यालय टॉपर बनी. निधि कुमारी को 461, नवनीत कुमार सोनी को 451 अंक मिले. इसी तरह मनीषा कुमारी, रितिका कुमारी, अंशु कुमारी, डॉल्बी कुमारी, सागर कुमार, अंकित, महरिया परवीन ने भी अच्छे अंक लाकर प्रखंड का नाम रौशन किया है. विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य अक्षयवट दयाल शर्मा ने सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दी है. इधर, प्रखंड मुख्यालय में संचालित परफेक्ट कोचिंग सेंटर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि बीडीओ कलिंदर साहू व सीओ उदल राम ने संस्थान के बच्चों को सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है