मयूरहंड. बीडीओ सह सीओ मनीष कुमार ने थाना में आवेदन देकर राजद प्रदेश सचिव सिंदुआरी गांव निवासी इंद्रदेव ठाकुर पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन पर प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंच कर बेवजह बहस, बदतमीजी व विधि-व्यवस्था खराब करने का आरोप लगाया है. बताया कि वे कार्यालय मिलने पहुंचे थे. उस समय पंचायत समिति मद के भुगतान से संबंधित संचिका कार्य में व्यस्त थे. इस वजह से कर्मियों ने उन्हें दो मिनट इंतजार करने को कहा. दो मिनट बाद उनको बुलाया गया तो कार्यालय कर्मी द्वारा बताया गया कि वे चले गये हैं. इसके बाद कार्यालय से बाहर निकला और नीचे उतरा तो देखा कि प्रदेश सचिव कंप्यूटर कक्ष से बाहर निकल रहे है. उनसे पूछा की किस काम से आये है. इस पर चिल्लाते हुए अमर्यादित शब्द का प्रयोग किया. वहीं दूसरी ओर श्री ठाकुर ने भी थाना में बीडीओ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिये आवेदन दिया है.बताया कि अंचल कार्यालय से संबंधित बीडीओ सह सीओ कक्ष जा रहे थे. इस दौरान बीडीओ अपने कक्ष से नीचे सीढ़ी पर उतर रहें थे. उनसे ऑनलाइन रसीद निर्गत करने की मांग की, तो बीडीओ ने पांच हजार रुपये की मांग करते हुए कार्यालय से बाहर जाने की धमकी दी. साथ ही जातिसूचक शब्द का प्रयोग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है