28.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

बाबा साहेब ने ऊंच-नीच, छुआछूत को दूर किया : भोगता

हाई स्कूल मैदान में सोमवार को बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती धूमधाम से मनी. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री सत्यानंद भोगता शामिल हुए.

Audio Book

ऑडियो सुनें

हंटरगंज. हाई स्कूल मैदान में सोमवार को बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती धूमधाम से मनी. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री सत्यानंद भोगता शामिल हुए. भीम आर्मी के लोगों ने उनका स्वागत किया. मौके पर श्री भोगता ने कहा कि बाबा साहेब की ही देन है कि दबे कुचले लोग हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने देश से ऊंच-नीच, छुआछूत को दूर किया. संविधान में सभी को एक समान अधिकार देने का काम किया. एक दलित परिवार में जन्म लेकर भी उन्होंने अपनी पहचान बनायी. शोषित, वंचित लोगों को हक दिलाने के लिए संघर्ष किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पिंटू सिंह व संचालन जितेंद्र कुमार उर्फ वरूण ने किया. इस अवसर पर जिप सदस्य सुरेश पासवान, पूर्व सिविल सर्जन एसपी सिंह, राजद जिलाध्यक्ष नवल किशोर यादव, मुखिया अशोक यादव, ब्रिजकिशोर सिंह, पिंटू कुमार सिंह, दिलीप दास, पूर्व जिप सदस्य रेणु दास, फेकू दास, प्रभुदयाल यादव, मिथिलेश दास, सविता देवी, दीभा भारती, सुनैना देवी समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती मनायी गयी

इटखोरी. डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर केबी हाई स्कूल परिसर से जो ब्लॉक मोड़ तक शोभायात्रा निकाली गयी. कार्यक्रम का उदघाटन विधायक कुमार उज्ज्वल, पूर्व विधायक किशुन दास व पूर्व विधायक योगेंद्रनाथ बैठा ने किया. मौके पर विधायक ने कहा कि डॉ आंबेडकर सामाजिक समरसता के योद्धा थे. केंद्र सरकार ने उनके सम्मान में कई स्थानों का विकास किया है. पूर्व विधायक किशुन दास ने कहा कि केंद्र सरकार ने बाबा साहेब को सम्मान दिया है, उनके नाम पर भव्य म्यूजियम बनाया गया है. जागरूक होंगे तभी अधिकार ले पायेंगे. पूर्व विधायक श्री बैठा ने कहा कि हमें अपना अधिकार लेना है तो चट्टान की तरह अडिग रहना होगा. इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव भोगता, पूर्व डीएसपी केदारनाथ राम, बालगोविंद राम, मृत्युंजय सिंह, जिप सदस्य सरिता देवी, प्रमुख प्रिया कुमारी, डॉ दुलार ठाकुर, प्रियंका वर्मा,मुखिया सोनी कुमारी,संतोष सोनी, मुंशी रविदास, जयकुमार दास, अजय पासवान ,रंजय भारती आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel