इटखोरी. राजकीय इटखोरी महोत्सव के दूसरे दिन भी रंगारंग कार्यक्रम हुआ. बॉलीवुड, भोजपुरी व स्थानीय कलाकारों ने गीतों से समा बांधा. कार्यक्रम में पाइका नृत्य व हनुमान चालीसा पर आधारित नृत्य कर अपने कला का प्रदर्शन किया. बॉलीवुड गायक जॉली मुखर्जी ने कई फिल्मों का गीत प्रस्तुत किया. उन्होंने अपने गाने की शुरुआत किशोर कुमार के गाये गीत कहना है कहना है…, से की. उसके बाद हैया हो हैया…, चांदनी ओ मेरी चांदनी…सहित कई गाना गाया. वहीं गायक रवि त्रिपाठी ने हे कालरात्रि हे कल्याणी तेरे जोड़…, नागेंद्र हराय भस्माये नारायण…, इंडिया से आया तेरा दोस्त…, अरे दीवानों मुझे पहचानों…, तेरी झलक सरकी ओ वल्ली…, गुलाबी आंखें जो तेरी देखी…, श्रेयश्री ने ये समा समा है प्यार का…, बाहों में चली आ.., रात बाकी बात बाकी…, साक्षी प्रिया दुबे ने कजरा मोहब्बत वाला…, बिल्लो रानी कहूं तो अभी जान दे दूं…, पनिया के जहाज से पलटनिया बनी आइये पिया…, ले ले आइया हो पिया दुपट्टा पंजाब के… सहित कई गीत गाया. चतरा के नेताजी सुभाष चंद्र बोस विद्यालय के विद्यार्थियों ने हनुमान चालीसा आधारित नृत्य प्रस्तुत कर खूब प्रशंसा बटोरी. बच्चों ने नाट्य रूपांतरण नृत्य किया. सरायकेला से आये कलाकारों ने सारे जहां से अच्छा धुन पर पाइका नृत्य किया. अपने कला का प्रदर्शन किया. सुप्रिया ग्रुप ने योगासन कर स्वस्थ रहने का गुर सिखाया. कार्यक्रम में पूर्व सांसद सुनील कुमार सिंह, पूर्व मंत्री सत्यानंद भोगता, केएन त्रिपाठी, डीसी रमेश घोलप, एसपी विकास पांडेय, जिप अध्यक्ष ममता कुमारी, उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी समेत कई अधिकारी व दर्शक थे. कार्यक्रम में अपेक्षाकृत दर्शकों की भीड़ कम थी, लेकिन मेला देखने व घूमने आये लोगों की भीड़ काफी थी. लोगों ने मिनी झूला का आनंद उठा रहे हैं. कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले कलाकारों को मोमेंटो व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, जिससे उनके हौसले बढ़े. सभी कलाकारों ने महोत्सव की तारीफ की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

