टंडवा. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को मुख्यमंत्री प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया.इसका उदघाटन विधायक कुमार उज्ज्वल, बीडीओ सह प्रभारी सीओ देवलाल उरांव, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुदीप कुमार ने संयुक्त रूप से किया. मेला में लगभग 450 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गयी. विधायक ने लोगों से कहा कि नियमित रूप से अपने स्वास्थ्य की जांच करायें. उन्होंने मेला में लगे स्टॉल को देखा और आवश्यक जानकारी ली. मेले में 24 लाभुकों का आभार कार्ड, बच्चों की 59 बच्चों की एनीमिया जांच, 23 लोगों की मलेरिया जांच, 83 लोगों की कुष्ठ रोग जांच, 259 लोगों की टीबी जांच की गयी. इसके अलावा अन्य रोगों की जांच की गयी. मेला में मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष अरविंद सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता अक्षयवट पांडेय, सांसद प्रतिनिधि ईश्वर दयाल पांडेय, सुनील चौरसिया, जिप सदस्य सुभाष यादव आदि ने महिला व हड्डी रोग विशेषज्ञ चिकित्सक का पदस्थापन करने, सुदूरवर्ती बड़गांव व मिश्रौल में सप्ताह में दो दिन चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति, एंबुलेंस मुहैया कराने व ट्रामा सेंटर खोलने की मांग की. मेला को सफल बनाने में डॉ गीतांजलि, डॉ जयनारायण, रणधीर कुमार, सपना तिर्की, रॉबिन कुमारी, श्वेता सपना तिर्की सहित कई लोगों की भूमिका सराहनीय रही. मौके पर सांसद प्रतिनिधि ईश्वर दयाल पांडेय, सुनील चौरसिया, रमेश राणा, रामेश्वर विश्वकर्मा, ललित साव, रवि गुप्ता, बबलू गुप्ता समेत कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

