18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आक्रमण की गिरफ्तारी के तीसरे दिन भी पुष्टि नहीं

टीएसपीसी के द्वितीय स्तर के कमांडर आक्रमण गंझू की गिरफ्तारी की चर्चा मंगलवार को दिनभर होती रही.

चतरा

. टीएसपीसी के द्वितीय स्तर के कमांडर आक्रमण गंझू की गिरफ्तारी की चर्चा मंगलवार को दिनभर होती रही. लेकिन पुलिस आक्रमण की गिरफ्तारी को लेकर चुप्पी साधी हुई है. कुछ भी बताने को तैयार नहीं है. सूत्रों का कहना हैं कि पुलिस गुप्त स्थान पर रख कर उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस बड़ी उपलब्धि हासिल करने को लेकर आक्रमण से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है. वहीं दूसरी ओर आक्रमण की गिरफ्तारी को लेकर संगठन के लोग सक्रिय हो गये. सूत्रों ने बताया कि संगठन के लोग ठिकाना बदल रहे है. वहीं आक्रमण की गिरफ्तारी की खुलासा पुलिस द्वारा नहीं किये जाने से परिजन व रिश्तेदार काफी परेशान है. मां रूकमणी देवी, भाई जगरनाथ सिंह भोगता ने पुलिस से गिरफ्तारी का खुलासा करने की मांग किया है. आक्रमण टीएसपीसी के स्थापना से ही सक्रिय थे. टीएसपीसी का गठन 2005 में किया गया था, तब से आक्रमण संगठन में अहम भूमिका निभा रहा था. आक्रमण का नाम तब सुर्खियों में आया जब टंडवा में आम्रपाली कोल परियोजना खुला. आम्रपाली व मगध कोल परियोजना में लेवी वसूलने पर पुलिस व एनआइए ने आक्रमण की तलाश शुरू की. टीएसपीसी द्वारा क्षेत्र में दिया गया घटना का अंजाम में आक्रमण का नाम आता चला गया. इस तरह वह सुर्खियों में आया. तत्कालीन एसपी अखिलेश वी वारियर ने टंडवा में लेवी की मोटी रकम पकड़े थे, जिसमें आक्रमण का नाम आया. आक्रमण संगठन में प्लाटून कमांडर का भूमिका निभा रहा था. मालूम हो कि रविवार की शाम यूपी के प्रयागराज महाकुंभ से वापस लौटने के दौरान प्रतापपुर-मनातू सड़क में आक्रमण को पकड़ा गया. साथ में उसकी पत्नी लावालौग के पूर्व प्रमुख नीलम देवी व दो चालक भी पकड़े गये थे.

अब सुप्रीमो की बारी…टीएसपीसी के अधिकतर वरीय सदस्य पुलिस के गिरफ्त में आ चुके है. अब सरदार उर्फ ब्रजेश उर्फ गोपाल सिंह भोगता की बारी है. पुलिस ब्रजेश की तलाश बेसब्री से कर रही है. ब्रजेश टीएसपीसी के सुप्रीमो है, सरकार ने उसपर 25 लाख का इनाम रखा है. ब्रजेश चार-पांच साल से भूमिगत है. आक्रमण के पूर्व पुलिस ने कोहराम, भीखन जैसे संगठन के कई वरीय उग्रवादियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. वहीं मुकेश गंझु ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें