: प्रखंड स्तरीय कैरम टैलेंट प्रतियोगिता गिद्धौर. कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय प्रथम कैरम टैलेंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मौके पर बीपीओ नीरज सिंह, खेल शिक्षक दीपक कुमार, प्रेमचंद दास समेत कई लोग मौजूद थे. छात्राओं ने पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत कर सभी अतिथियों का स्वागत किया. अंडर-17 व अंडर-19 वर्ग की प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों से 60 बालक-बालिकाओं ने भाग लिया. बालक अंडर-17 डबल प्रतियोगिता में गंगा स्मारक प्लस टू उवि के आर्यन राज, सुमित कुमार प्रथम, दुआरी उच्च विद्यालय के प्रमोद कुमार रजक, आर्यन कुमार साव द्वितीय, पिंडारकोण उवि के अभय कुमार यादव, शिशु पाल राणा तृतीय पर रहे. अंडर-17 बालिका डबल में दुआरी विद्यालय की पिंकी यादव, लक्ष्मी रानी प्रथम, कस्तूरबा विद्यालय की प्रेम शिला नाग, सुशील टूटी द्वितीय, पिंडारकोण विद्यालय की पुष्पा कुमारी, निशु कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. इसी तरह अंडर-19 में भी बच्चो ने बेहतर प्रदर्शन किया. सफल बच्चों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. चयनित प्रतिभागी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. मौके पर वार्डन बिंदु पोद्दार, सीआरपी राज कुमार राजू, शिक्षक सुबोध कुमार, विक्रम कुमार, वीरेंद्र तिर्की, शिक्षिका मंजू कुमारी समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है