10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन दिवसीय बलिदान दिवस सह प्रांतीय आर्य महासम्मेलन का शुभारंभ

शहर के किशुनपुर मुहल्ला में मंगलवार को अमर हुतात्मा स्वामी श्रद्धानंद बलिदान दिवस सह प्रांतीय आर्य महासम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

23 सीएच 18- स्वामी श्रद्धानंद की तस्वीर भेंट करते सुख समृद्धि के लिए 151 कुंडीय हवन यज्ञ किया गया जीवन में यज्ञ व हवन का विशेष महत्व : भोगता स्वामी श्रद्धानंद ने सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ किया संघर्ष- जीवन चतरा. शहर के किशुनपुर मुहल्ला में मंगलवार को अमर हुतात्मा स्वामी श्रद्धानंद बलिदान दिवस सह प्रांतीय आर्य महासम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सत्यानंद भोगता, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी जीवन गोप, राजद महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष रश्मि प्रकाश, कार्यक्रम संयोजक सह प्रधान झारखंड राज्य आर्य प्रतिनिधि सभा आचार्य कौटिल्य समेत अन्य ने झंडोत्तोलन के साथ किया. इससे पूर्व वातावरण, पर्यावरण शुद्धि एवं सुख-समृद्धि के लिए 151 कुंडीय विशाल हवन यज्ञ किया गया. कार्यक्रम के पहले दिन काफी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए. कार्यक्रम का आयोजन झारखंड राज्य आर्य प्रतिनिधि सभा एवं चतरा जिला आर्य सभा की ओर से किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री भोगता ने कहा कि जीवन में यज्ञ व हवन का विशेष महत्व है. यज्ञ हमें एकता, प्रेम व सहयोग की भावना सिखाता है. इस दौरान जिला आर्य सभा ने मुख्य अतिथि को स्वामी श्रद्धानंद की तस्वीर भेंट की. विशिष्ट अतिथि ने कहा कि वैदिक यज्ञ हवन से सुख, शांति व समृद्धि मिलती है. स्वामी श्रद्धानंद ने सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ संघर्ष किया. शिक्षा के प्रसार और राष्ट्रीय चेतना को जगाया. उनका बलिदान देश की एकता, अखंडता के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा. युवाओं को सत्य, साहस व राष्ट्र सेवा के मार्ग पर चलने का आह्वान किया. कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक व सह संयोजक विद्यासागर आर्य ने किया. मौके पर जिला सभा प्रधान गिरधारी प्रसाद आर्य, लोचन साहू, राजद नगर अध्यक्ष पप्पू यादव, नगर परिषद अध्यक्ष गुंजा देवी, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष यमुना प्रसाद उर्फ मंदूर साव, गोविंद राम, अशोक शर्मा, अमन यादव, अमरजीत चंद्रवंशी, पवन कुमार, प्रमोद साहू समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel