गिद्धौर. प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान एचपी गैस ग्रामीण वितरक में गैस कनेक्शन लाभुकों का नि:शुल्क ई केवाइसी किया जा रहा है. गैस वितरक संचालक संटू कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत ई केवाइसी हो रहा है. 31 दिसंबर तक इसकी अंतिम तिथि है. जो गैस कनेक्शन लाभुक अंतिम तिथि के अंदर ई केवाईसी नहीं करायेंगे. उनका स्वतः गैस कनेक्शन बंद हो जायेगा. गैस वितरक संचालक संटू कुमार ने बताया कि गैस कनेक्शन लाभुकों का पासबुक, आधार कार्ड, पंजीकृत मोबाइल के साथ पहुंच ई केवाइसी की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

