चतरा. बभने स्थित लोयला एकेडमी में गुरुवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में फादर नाबोर कुजूर उपस्थित हुए. प्रतियोगिता की शुरूआत झंडोतोलन व कबूतर उड़ाने के साथ मशाल जलाकर किया गया. छात्रों ने स्वागत नृत्य व ड्रिल एक्टिविटी प्रस्तुत किये. इस दौरान 100, 200 मीटर दौड़, रिंग रेस, रिले, चम्मच, मेढ़क, बत्तख, बॉल रेस, ताइक्वांडो समेत अन्य खेल का आयोजन हुआ. इसमें बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया. प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. मुख्य अतिथि ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है. खेल से शारीरिक, मानसिक विकास के साथ-साथ टीम वर्क, अनुशासन, नेतृत्व क्षमता व आत्मविश्वास को भी मजबूत होता है. उन्होंने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में अच्छा प्रदर्शन करने की बात कही. प्राचार्य सिस्टर मुक्ति ने कहा कि विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद को भी महत्व दिया जाता है. छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए हर वर्ष ऐसे प्रतियोगिता आयोजित किया जाता है. कार्यक्रम के अंत में अभिभावक व शिक्षकों के बीच भी प्रतियोगिता हुई. छात्राओं ने झारखंडी नृत्य प्रस्तुत किये. मौके पर आरा मुखिया प्रतिनिधि अजय यादव, चंद्रशेखर दास, अभिमन्यु कुमार समेत काफी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे. प्रतियोगिता को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अहम भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

