लावालौंग. प्रखंड के कल्याणपुर स्वास्थ्य उपकेंद्र में पदस्थापित एएनएम नूतन मिंज के नियमित रूप से केंद्र में नहीं आने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रसव को लेकर आनेवाली महिलाओं को सबसे अधिक परेशानी हो रही है. ग्रामीणों ने उपायुक्त से केंद्र से गायब रहनेवाली एएनएम पर कार्रवाई की मांग की है. ग्रामीणों की शिकायत है कि केंद्र में हमेशा ताला लटकता रहता है. सभी सुविधा होने के बावजूद एएनएम केंद्र से गायब रहती हैं. ग्रामीणों के अनुसार कभी-कभार एएनएम आती हैं और हाजिरी बना कर चली जाती हैं. कई बार इसका विरोध किया गया, लेकिन कार्यशैली में सुधार नहीं आया. मंगलवार को साढ़े 12 बजे तक एएनएम केंद्र में नहीं थी. इधर, एएनएम से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि रिपोर्ट जमा करने वह सिमरिया आयी हुई हैं. ग्रामीणों का आरोप निराधार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

