11 सीएच 2- स्वागत करते जिप उपाध्यक्ष व अन्य. चतरा. एमएससी डिफेंस एकेडमी द्वारा जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में बुधवार को स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें अग्निवीर की ट्रेनिंग पूरी कर लौटने पर जवानों को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में जिप उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी उपस्थित थे. उन्होंने सभी जवानों को बधाई देते हुए कहा कि जिले के लिए यह गर्व की बात है. यहां के युवा देश की सेवा के लिए सेना में चयनित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि एकेडमी जिले के युवाओं को नई दिशा देने का काम कर रहा है. एकेडमी की ओर से बताया गया कि इस बार आठ जवानों का चयन अग्निवीर में हुआ है. कार्यक्रम में जवानो के परिजन, एकेडमी के प्रशिक्षक व काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

