चतरा. शहर के जतराहीबाग स्थित विवेकानंद आदर्श विद्यालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से संविधान दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पीएलवी अशोक राणा ने बच्चों को संविधान में निहित मौलिक अधिकारों में छह अधिकारों, 11 मौलिक कर्तव्यों व अन्य की विधिक जानकारी दी. साथ ही बच्चों को अधिकारों के प्रति जागरूक किया. मौके पर भारतीय संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलायी गयी. मौके पर प्रधानाध्यापक आशीष सहाय, सहायक अध्यापिका सुनीता सिन्हा समेत अन्य उपस्थित थे. इधर, संविधान दिवस पर सशस्त्र सीमा बल वाहिनी 35 कैंप में शपथ समारोह का आयोजन किया गया. द्वितीय कमान अधिकारी रमेश कुमार ने संविधान की प्रस्ताव का वाचन किया. उप कमांडेंट नीरज कुमार सिंह व जवानों ने संविधान का पालन करने, उसके आदर्शो व संस्थानों का सम्मान करने की सामूहिक शपथ ली. इस दौरान संविधान निर्माता भीमराव आंबेडकर सहित अन्य महान देशभक्तों को नमन किया गया. द्वितीय कमान अधिकारी ने कहा कि संविधान प्रगतिशील, समावेशी व सशक्त भारत की नींव रखनेवाला है. मौके पर कई जवान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

