चतरा. मैट्रिक परीक्षा में हिंदी और विज्ञान का प्रश्न पत्र लीक होने के खिलाफ अभाविप चतरा नगर इकाई ने शुक्रवार को केशरी चौक पर जैक अध्यक्ष का पुतला दहन किया. मौके पर अभाविप के जिला संयोजक मुन्ना यदुवंशी ने कहा कि राज्य में लगातार हो रही पेपर लीक की घटना से शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गयी है. विद्यार्थी इस प्रकार की घटना से मानसिक तनावग्रस्त में है. उन्होंने सरकार से पेपर लीक मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की. सह मंत्री अनुराग कुमार आर्य ने कहा कि जैक कदाचार मुक्त परीक्षा कराने में असमर्थ है. एक तरफ सीएम हेमंत सोरेन राज्य में शिक्षा की स्थिति को सुधारने की बात करते है तो दूसरी ओर उनके द्वारा नियुक्त जैक अध्यक्ष परीक्षा बेहतर ढंग से संचालित कराने में असमर्थ है. ज्ञापन देने गये अभाविप कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज की निंदा की गयी. इस अवसर पर कॉलेज इकाई के अध्यक्ष साहिल सांगा, रूपेश कुमार, सन्नी कुमार, अर्नव श्रीवास्तव, सनोज यादव, समर्थ यादव, शिक्षण यादव, कात्यानी सहित कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है