हंटरगंज. पुलिस ने समकालीन छापामारी अभियान चलाते हुए एनडीपीएस एक्ट के फरार अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान दरभंगा (बिहार) के ओला गांव निवासी निवासी उदय कुमार (पिता-राजेश्वर यादव) के रूप में की गयी. उसकी गिरफ्तारी घर से की गयी. वह एनडीपीएस एक्ट के नामजद अभियुक्त था और लंबे समय से फरार चल रहा था. छापामारी में थाना प्रभारी प्रभात कुमार के अलावा कई जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

