चतरा. वन विभाग की टीम ने गुरुवार की शाम सदर प्रखंड के सिकिद वनक्षेत्र के रहरबार से वन भूमि पर तालाब बना रहे पोकलेन को जब्त कर लिया. मशीन को वन विभाग कार्यालय ले जाया गया. डीएफओ मुकेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि वन भूमि में पोकलेन से तालाब का निर्माण किया जा रहा है. टीम भेजकर पोकलेन को जब्त किया गया. इसमें शामिल लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

