प्रतापपुर. सामुदायिक स्वास्थ्य परिसर में सोमवार को दिव्यांग जांच शिविर का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन चिकित्सा प्रभारी डॉ संजीव कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर किया. मौके पर 18 पंचायतों से आये शारीरिक, मानसिक, संवेदी विकलांग समेत अन्य दिव्यांगों की जांच की गयी. 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगों को चिकित्सा बोर्ड के द्वारा दिव्यांगता प्रमाण-पत्र जारी किया गया. चिकित्सा प्रभारी ने बताया की उपायुक्त के निर्देश पर शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर स्वास्थ्य कर्मी संजय कुमार, एएनएम, शिक्षक व ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

