गिद्धौर. प्रखंड के मंझगांवां पंचायत भवन परिसर में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन बीडीओ राहुल देव, सीओ अनंत सयनम विश्वकर्मा, उप प्रमुख प्रीतम यादव, मुखिया सरिता देवी, समाजसेवी बसंत सिंह, राजूलाल वर्मा समेत अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. शिविर में शिक्षा, सामाजिक सुरक्षा, राजस्व, आपूर्ति, पेंशन, मनरेगा, कृषि, स्वास्थ्य विभाग समेत स्टॉल लगाया गया. शिविर में 886 आवेदन प्राप्त हुए. इसमें 226 आवेदनों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया. साथ ही शिविर में कई परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. मौके पर पंचायत सेवक दिगंबर पांडेय, राजद प्रखंड अध्यक्ष कमलेश रजक, रोजगार सेवक, सीआइ प्रमोद कुमार सिन्हा, राजस्व उपनिरीक्षक पप्पू यादव,अजय कुमार सिंह,चमारी दांगी,उपमुखिया गणेश सिंह समेत कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

