Advertisement
सिमरिया बीडीओ का निधन
कोलकाता में सोमवार को इलाज के दौरान बीडीओ लीना प्रिया की हुई मौत, काफी दिनों से चल रही थी बीमार, निधन के खबर मिलते ही जिले में शोक की लहर सिमरिया : कोलकाता में सोमवार को इलाज के दौरान बीडीओ लीना प्रिया की मौत हो गयी. वे काफी दिनों से बीमार चल रही थी. बीडीओ […]
कोलकाता में सोमवार को इलाज के दौरान बीडीओ लीना प्रिया की हुई मौत, काफी दिनों से चल रही थी बीमार, निधन के खबर मिलते ही जिले में शोक की लहर
सिमरिया : कोलकाता में सोमवार को इलाज के दौरान बीडीओ लीना प्रिया की मौत हो गयी. वे काफी दिनों से बीमार चल रही थी. बीडीओ के निधन के खबर मिलते ही प्रखंड मे शोक की लहर दौड़ गयी. बीडीओ के निधन पर झारखंड प्रशासनिक संघ के पदाधिकारी, सिमरिया के मुखिया संघ व प्रखंड कर्मियों ने शोक व्यक्त किया है. प्रखंड कार्यालय में सोमवार को शोक सभा कर मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. शोक सभा में प्रमुख मीना देवी व उप प्रमुख ललिता देवी ने कहा की बीडीओ ने अपने कार्यकाल में प्रखंड का विकास की थी. महिलाओं के उत्थान के लिए भी कई कदम उठायी थी. लोकसभा, विधानसभा व पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण कराने में अहम भूमिका निभायी थी. पंचायत चुनाव के बाद एक दिसंबर 2015 को वह मातृत्व अवकाश पर गयी. तब से वह लागातर बीमार हो रही है. सीओ जयप्रकाश करमाली ने कहा कि लीना 2010 बैच की पदाधिकारी थी.
सीओ ने बीडीओ के निधन को अपूरणीय क्षति बताया. मौके पर बीपीओ अजय कुमार, लखन साव, उमाशंकर सिंह, सुनील प्रसाद, सत्येंद्र नायक समेत कई कर्मी उपस्थित थे. इधर, मुखिया संघ ने किसान भवन में शोक सभा कर बीडीओ के निधन पर दुख व्यक्त किया. मौके पर मुखिया सरोज गंझू, सारो देवी, कृष्णा साव, सुगन महतो, तेज नारायण प्रसाद, रेणु देवी, तुलिया देवी, सरीता देवी, बालकिशुन तुरी, इमदाद हुसैन, बबलू सिह, रंजय कुमार समेत कई उपस्थित थे. भाजपा कार्यकताओं ने भी बीडीओ के निधन पर शोक जताया. शोक व्यक्त करनेवालों में सांसद प्रतिनिधि महेंद्र सिंह समेत कई शामिल है. पूर्व जिप उपाध्यक्ष देवनंदन साहू ने बीडीओ के निधन पर शोक जताया. बीडीओ के रूप में लीना प्रिया आठ फरवरी 2014 को सिमरिया का प्रभार लिया था. 2015 तक प्रखंड में कार्य करती रहीं. लीना प्रिया हंटरगंज प्रखंड के पिडरा गांव के सहेंद्र राम के पुत्र वधु थी.
गिद्धौर. बीडीओ लीना प्रिया के निधन पर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में शोक सभा कर दो मिनट का मौन रखा गया. सभा में प्रखंड व अंचल कर्मी के अलावा कई लोग शामिल हुए. सोमवार को प्रखंड 20 सूत्री की बैठक होनी थी, जिसे अगली तिथि तक स्थगित कर दिया गया. इसके बाद कार्यालय में छुट्टी कर दी गयी. सभा में नाजिर प्रमोद माथुर, बीपीओ नीरज पासवान, देवकी नंदन राम, सुशील कुमार सिह, चितांमणी दांगी, निरंजन दास, किरण देवी व सुरेश राणा उपस्थित थे. टंडवा. सिमरिया बीडीओ के निधन पर टंडवा भाजपा मंडल द्वारा शोक सभा की गयी. अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष मिथलेश गुप्ता ने की. मौके पर राजेंद्र सिह, प्रदीप सिह, अजय सिह, जगदीश सिह, भागवत गुप्ता मौजूद थे. हंटरगंज.
प्रखंड कार्यालय सभागार में बीडीओ के निधन पर शोक जताया गया. मौके पर सभी प्रखंड सह अंचल कर्मी उपस्थित थे. सीओ राम सुमन प्रसाद, बीडीओ केके अग्रवाल ने कहा कि लीना प्रिया एक कुशल महिला प्रशासक थी. मौके पर कई लोग उपस्थित थे. इटखोरी. सिमरिया बीडीओ लीना प्रिया के निधन पर सोमवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय में शोक सभा कर अधिकारियों व कर्मियों ने दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी. मौके पर बीपीओ निरंजन कुमार सिंह समेत सभी कर्मी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement