35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल चलें, चलायें अभियान को सफल बनायें : उपायुक्त

चतरा : जिले के सभी विद्यालयों में शत प्रतिशत नामांकन, ठहराव व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना विद्यालय चलें, चलायें अभियान 2017 का मुख्य उद्देश्य हैं. अभियान चला कर इस अभियान को सफल बनायें. 26 अप्रैल तक विद्यालय से बाहर एक भी बच्चा न रहें. उक्त बातें उपायुक्त संदीप सिंह मंगलवार को डीआरडीए प्रशिक्षण भवन में […]

चतरा : जिले के सभी विद्यालयों में शत प्रतिशत नामांकन, ठहराव व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना विद्यालय चलें, चलायें अभियान 2017 का मुख्य उद्देश्य हैं.
अभियान चला कर इस अभियान को सफल बनायें. 26 अप्रैल तक विद्यालय से बाहर एक भी बच्चा न रहें. उक्त बातें उपायुक्त संदीप सिंह मंगलवार को डीआरडीए प्रशिक्षण भवन में आयोजित जिलास्तरीय विद्यालय चलें, चलायें अभियान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि नि:शुल्क व अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अनुसार 6 से 14 आयु वर्ग के सभी बच्चों का नामांकन सुनिश्चित कराना हैं. बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा पूर्ण कराना मौलिक अधिकार हैं. उद्देश्य की प्राप्ति को लेकर शिक्षा विभाग कई वर्षों से प्रयासरत हैं. इस दिशा में सफलता मिली हैं लेकिन विद्यालयों में बच्चों की नियमित उपस्थिति व उनका ठहराव एक चुनौती हैं. उन्होंने प्रखंड के बीडीओ, बीइइओ, पंचायत प्रतिनिधि, विद्यालय प्रबंधन समिति, सीआरपी-बीआरपी को अपनी भगीदारी सुनिश्चित कराते हुए अभियान को सफल बनायें. कहा की प्रारंभिक शिक्षा के क्षेत्र में पंचायतों को अपने पोषक क्षेत्र के विद्यालयों में 6-18 आयु वर्ग के बच्चों का नामांकन सुनिश्चित कराना हैं. उन्होंने बताया कि जिले के पत्थलगड्ढा व गिद्धौर प्रखंड में कोई भी बच्चा विद्यालय से बाहर नहीं हैं.
मौके पर डीइओ शिव नारायण साह, जिप उपाध्यक्ष रूबी वर्मा, डीएसइ दुर्योधन महतो, एडीपीओ अंबुज्या पांडेय, एपीओ केके वर्मा, अशोक रजक, सुरेश श्रीवास्तव, एमआइएस इंचार्ज अरुणधत्ती दत्ता, मनोज सिंह के अलावा मुखिया, बीइइओ, बीपीओ, सीआरपी-बीआरपी, एनजीओ के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे. संचालन जयंत तिवारी ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें