Advertisement
आम्रपाली में स्थिति सामान्य, काम शुरू
टंडवा : रेड्डी कैंप में माओवादी हमले के बाद दूसरे दिन स्थिति सामान्य हो गयी. घटना के बाद आम्रपाली परियोजना में डिस्पैच व उत्खनन का काम उग्रवादियों के भय से बंद कर दिया गया था. जो आम दिनों के तरह सुचारु रूप से शुरू हो गया. परियोजना में खनन व डिस्पैच का काम चल रहा […]
टंडवा : रेड्डी कैंप में माओवादी हमले के बाद दूसरे दिन स्थिति सामान्य हो गयी. घटना के बाद आम्रपाली परियोजना में डिस्पैच व उत्खनन का काम उग्रवादियों के भय से बंद कर दिया गया था.
जो आम दिनों के तरह सुचारु रूप से शुरू हो गया. परियोजना में खनन व डिस्पैच का काम चल रहा है. पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था और पुख्ता करने को लेकर पूरे चाक-चौबंध किये जा रहे है. आम्रपाली में सुरक्षा हेतु शुक्रवार की देर शाम से एक यूनिट (50) सीआइएसएफ जवानों को तैनात किया गया. उनके रहने की व्यवस्था महालक्ष्मी व रेड्डी कैंप के बीच में किया गया है. ताकि दोबारा कोई घटना न हो. इधर, मगध कोल परियोजना में भी सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए एक यूनिट सीआइएसएफ की तैनाती की जायेगी.
सुरक्षा का लिया जायजा: आम्रपाली में घटना के बाद दूसरे दिन भी शुक्रवार को डीआइजी भीमसेन टुटी व एसपी अंजनी कुमार झा आम्रपाली पहुंच सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने पुलिस निरीक्षक मदन मोहन सिंह, आम्रपाली मैनेजर मनोज कुमार के साथ सुरक्षा के विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श कर सुरक्षा की दृष्टिकोण से कई दिशा-निर्देश दिये.
अज्ञात उग्रवादियों पर मामला दर्ज: रेड्डी कंपनी में हुए विस्फोट को लेकर अज्ञात आठसे 10 उग्रवादियों पर मामला दर्ज किया गया है. रेड्डी कंपनी के हरीश रेड्डी के बयान पर टंडवा थाना कांड संख्या 7/17 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस निरीक्षक ने बताया कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement