15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं शुरू हुआ कुंडी माइंस का काम

तीसरे दौर का भी वार्ता विफल, नहीं माने रैयत टंडवा : मगध परियोजना के कुंडी कोल माइंस को शुरू कराने को लेकर एसडीओ मुमताज अली, एसडीपीओ आशुतोष शेखर, सीओ दिलीप कुमार सोमवार को कुंडी गांव पहुंचे. जहां वीपीआर साइट कार्यालय में रैयतों के साथ कोल परियोजना शुरू करने को लेकर वार्ता की. इस दौरान ग्रामीणों […]

तीसरे दौर का भी वार्ता विफल, नहीं माने रैयत
टंडवा : मगध परियोजना के कुंडी कोल माइंस को शुरू कराने को लेकर एसडीओ मुमताज अली, एसडीपीओ आशुतोष शेखर, सीओ दिलीप कुमार सोमवार को कुंडी गांव पहुंचे. जहां वीपीआर साइट कार्यालय में रैयतों के साथ कोल परियोजना शुरू करने को लेकर वार्ता की. इस दौरान ग्रामीणों ने सीसीएल पर विकास कार्यों में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए जमीन का भौतिक सत्यापन कराने, नौकरी, मुआवजा व मूलभूत सुविधा देने की मांग की.
साथ ही गैर मजरूआ भूमि का नोटिस भेजकर खाता, प्लांट व रकवा के साथ प्रमाणित कॉपी रैयतों को देने की मांग की. जिस पर अधिकारियों ने कहा कि पूर्व में सौंपे गये आवेदन के साथ जमीन सत्यापन को लेकर जल्द कागजातों का मिलान की जायेगी व बाकी बची जमीन का भौतिक सत्यापन दो दिनों में करा लिया जायेगा. वार्ता में अधिकारियों द्वारा कुछ शर्तों पर पुख्ता आश्वासन दिया गया, वही कुछ मांगों पर पूर्ण सहमति नहीं बनी.
जिस वजह से तीसरे दौर की वार्ता भी बेनतीजा रही और एक बार फिर माइंस का कार्य शुरू नहीं हो पाया. एसडीओ ने ग्रामीणों को आपसी तालमेल कर जल्द ही माइंस शुरू कराने का आग्रह किया. मौके पर पुलिस निरीक्षक मदन मोहन सिंह, पीओ अजय कुमार, श्रीनिवासन रेड्डी, प्रमुख सीताराम साहू, बहादुर उरांव, भीम साव, राजेश साव, रामविलास साव, बसंत साव, हुलासी साव, संदीप, देवेंद्र समेत कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें