चतरा : मुख्य सचिव राज बाला वर्मा ने आपूर्ति विभाग के कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने जिले के दोनों अनुमंडल पदाधिकारियों से धान अधिप्राप्ति केंद्रों की जानकारी ली. साथ ही धान क्रय करने का मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया. अधिक से अधिक किसानों से धान की खरीदारी धान क्रय केंद्र में कराने को कहा. किसानों को निर्धारित दर पर धान बिक्री करने के प्रति जागरूक करने की बात कही.
इसके अलावा बायोमेट्रिक सिस्टम से हो रहे अनाज की जानकारी ली. चतरा की प्रगति पर संतुष्ट हुई. मुख्य सचिव ने कहां-कहां ऑनलाइन व ऑफ लाइन से काम हो रही है, इसकी जानकारी ली. मौके पर सदर एसडीओ नंदकिशोर लाल व सिमरिया एसडीओ मुमताज अली अहमद उपस्थित थे.