चतरा. चतरा कॉलेज चतरा में छात्र संगठन चुनाव को लेकर सरगरमी तेज हो गयी है. चुनाव 27 नवंबर को होगा. उम्मीदवार अपने पक्ष में जोरदार तरीके से प्रचार कर रहे हैं. चुनाव में 19 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं. इसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव पद को लेकर चुनाव कराया जा रहा है. ऐसे में कई छात्र मतदाता कैसा हो अपना छात्र नेता इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी. पुष्पांजलि कुमारी ने कहा कि हम वोट उसे देंगे, जो बड़ों व छोटों को सम्मान देगा व कॉलेज की समस्या को दूर करने में अहम भूमिका निभायेगा. डॉली कुमारी ने कहा कि हमारा नेता वैसा होगा, जो कॉलेज में बुनियादी सुविधा उपलब्ध करायेगा.
साथ ही शहर से आने-जाने के लिए बस सेवा उपलब्ध करायेगा. लाइब्रेरी, कॉलेज कैंपस में पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराने वाला होना चाहिए. राजा कुमार ने कहा कि हमारा उम्मीदवार कॉलेज की सभी समस्याओं को दूर करने वाला हो. मनीष कुमार ने कहा कि हम वैसे उम्मीदवार का चयन करेंगे, जो कॉलेज में शिक्षण व्यवस्था से लेकर हर तरह के मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने में मदद करें. कॉलेज में ड्रेस कोड लागू कराने में अहम भूमिका निभायेगा.
स्नेहा कुमारी ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करनेवाला उम्मीदवार को अपना वोट देंगे. पुस्तकालय की स्थिति काफी खराब है. पुस्तकालय में पुस्तक उपलब्ध कराने वाला हो. समय-समय पर खेल करायें. कॉलेज में खेल सामग्री उपलब्ध कराने वाले उम्मीदवार होना चाहिए.
