चतरा : विधानसभा भंग करने की मांग को लेकर झाविमो कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना दिया. कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम बीडीओ को ज्ञापन सौंपा. कार्यकर्ताओं ने कहा कि वर्ष 2009 के विस चुनाव में किसी भी दल को बहुमत नहीं मिलने पर भाजपा, झामुमो, आजसू व जदयू की गंठबंधन सरकार बनी.
सरकार ने खूब लूट-खसोट की. ट्रांसफर-पोस्टिंग में पैसों का खेल चला. प्रखंड अध्यक्ष आनंद कुमार यादव ने राष्ट्रपति से विधानसभा भंग कर जल्द चुनाव करने की मांग की. मौके पर चंद्रशेखर प्रभात, गोपाल कुमार वर्मा, मनु उरांव, मनोज कुमार सिंह, अश्विनी कुमार शर्मा, होरिल भारती, अनिल कच्छप, ललन राम, राकेश गुप्ता, नवीन सिंह आदि थ़े.