11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इटखोरी: दो दिन में 15 करोड़ जमा

इटखोरी. बैंकों में नोट जमा व निकासी करने को लेकर ग्राहकों की भीड़ गुरुवार के अपेक्षा शुक्रवार को अधिक दिखी. सभी बैंकों में अफरा-तफरी का माहौल रहा. नोट जमा करने को लेकर ग्राहक आपस में उलझते रहे. दो दिन में लगभग 15 करोड़ रुपये विभिन्न बैंकों में जमा हुए है. सबसे अधिक एसबीआइ व बीअोआइ […]

इटखोरी. बैंकों में नोट जमा व निकासी करने को लेकर ग्राहकों की भीड़ गुरुवार के अपेक्षा शुक्रवार को अधिक दिखी. सभी बैंकों में अफरा-तफरी का माहौल रहा. नोट जमा करने को लेकर ग्राहक आपस में उलझते रहे. दो दिन में लगभग 15 करोड़ रुपये विभिन्न बैंकों में जमा हुए है. सबसे अधिक एसबीआइ व बीअोआइ की शाखाअों में जमा हुआ है, जबकि निकासी मात्र एक करोड़ रुपये हुई है. सुबह होते सभी बैंकों में भीड़ जुटने लग रहा है.
निराश लौटे कई वृद्ध: धनबाद जाने के लिए किराया का पैसा निकालने आयी अमझर निवासी इंद्राणी देवी ने कहा कि मैं एक हजार रुपया निकासी करने आयी हूं. लेकिन भीड़ से काफी परेशानी हो रही है. राजवर गांव की वृद्ध महिला जीरवा देवी ने कहा कि पैसे जमा करने आयी थी, लेकिन भीड़ के कारण वापस लौट रही हूं. एटीएम बंद: सरकारी घोषणा के बावजूद एसबीआइ व बीअोआइ की एटीएम शुक्रवार (11 नवंबर) को भी बंद रही.
इससे ग्राहकों को काफी परेशानी हुई. एसबीआइ के शाखा प्रबंधक मनोज कुमार ने कहा कि तकनीकी कारणों से एटीएम चालू नहीं हो सकी है. शनिवार सुबह से एटीएम काम करेगी. बीओआइ के शाखा प्रबंधक कैलाश प्रसाद मोदी ने कहा कि करेंसी के अभाव में एटीएम चालू नहीं हुई है. शनिवार को एटीएम काम करेगी.अप्रत्याशित राशि जमा हुई: 500 व 1000 रुपये के सर्जिकल स्ट्राइक से कालाधन जमा करनेवालों की नींद उड़ा दी है. विभिन्न बैंकों में अप्रत्याशित राशि जमा हुई है. लोग आनन-फान में राशि जमा करा रहे हैं.
बिचौलिये सक्रिय: नोट जमा करने की अवधि 50 दिन होने के बावजूद भोले-भाले ग्रामीण बिचौलियों के फेर में पड़ जा रहे हैं. सबसे अधिक लाभ किराना व्यवसायी उठा रहे हैं. 500 व 1000 रुपये के बदले उन्हें कम राशि दे रहे हैं. कुछ किराना व्यवसायी ग्रामीणों को बेवकूफ बना कर बिचौलिये का काम कर रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक लोग बिचौलियों के फेर में फंस रहे हैं.
पुलिस बल तैनात: सभी बैंकों में पुलिस बल तैनात हैं. महिलाअों की भीड़ को देखते हुए महिला कांस्टेबल भी प्रतिनियुक्त की गयी है.
मयूरहंड ग्रामीण बैंक का गेट नहीं खुला: मयूरहंड स्थित ग्रामीण बैंक का दरवाजा शुक्रवार को भी नहीं खुला. ग्राहकों को बैंक के बाहर से ही राशि जमा करना पड़ी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel