चतरा : सदर प्रखंड के डहुरी डैम में एक एकड़ से अधिक भूमि पर अवैध ढंग से गेहूं की खेती की गयी है़ चार-पांच वर्ष से खेती की जा रही है. कुछ स्थानीय लोगों द्वारा जमीन पर कब्जा कर खेती की जा रही है़ इसकी सूचना कई बार विभाग के अधिकारियों को दी गयी, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया़ इस कारण खेती करने वालों का मनोबल बढ़ गया है.
यही वजह है कि डैम की जमीन पर का अतिक्रमण होता जा रहा है़ डैम की देखभाल की जिम्मेदारी जल पथ प्रमंडल हजारीबाग की है.डैम के पानी से करीब तीन दर्जन गांवों की हजारों एकड़ जमीन सिंचित होती थी़ डैम का निर्माण वर्ष 1985 में किया गया था़ डैम का लाभ डहुरी के लोगों को नहीं मिल रहा है.