चतरा : जिले में बुधवार को झारखंड आइटी टैलेंट सर्च (उड़ान) से संबंधित परीक्षा का आयोजन किया गया. जिले के 114 विद्यालयों में परीक्षा आयोजित की गयी. इसमें कुल 2711 विद्यार्थी शामिल हुए. तीन ग्रुप में बांट कर परीक्षा ली गयी. कक्षा सात से आठ को ए ग्रुप, नौ से 10 को बी ग्रुप व कक्षा 11 से 12 के विद्यार्थियों को सी ग्रुप बांट कर परीक्षा संपन्न करायी गयी. डीइओ शिव नारायण साह ने बताया कि परीक्षा का मुख्य उद्देश्य बच्चों को कंप्यूटर की शिक्षा प्रदान करना है.
सरकार द्वारा कंप्यूटर की समुचित जानकारी देने के उद्देश्य से उड़ान परीक्षा का आयोजन किया गया है. जिलास्तर पर चयनित छात्र-छात्राएं राज्य स्तरीय परीक्षा में शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि राज्यस्तर पर सफल होनेवाले छात्रों को सरकार द्वारा आवार्ड व सहयोग राशि प्रदान की जायेगी.