चतरा : तरा पशु मेला में बुधवार को लोगों की भीड़ उमड़ी. बच्चे, महिलाएं व युवकों ने मेले में झूला, मौत का कुआं, ब्रेक डांस, डिजनीलैंड, जादू व चित्रहार का मजा लिया. साथ ही विभिन्न व्यंजनों का लुत्फ उठाया. मेले में मनोरंजन के विभिन्न साधन होने के कारण लोगों की काफी भीड़ जुट रही है. स्काॅर्पियो, मारुति, स्कूटर झूला में बच्चे विशेष दिलचस्पी दिखा रहे हैं.
मेला में पशुओं की भी खूब खरीद बिक्री हो रही है. मेले में झारखंड के अलावा उत्तरप्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश समेत अन्य राज्यों के व्यापारी पशुओं की खरीद-बिक्री के लिए पहुंचे है. शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र से भी लोग मेले में पहुंच कर मनोरंजन कर रहे हैं.
