Advertisement
जान दे देंगे, जमीन नहीं देंगे
चतरा. ऊंटा के भेडीफारम लक्षणपुर में प्रस्तावित एनएमडीसी स्टील प्लांट के लिए अधिग्रहित की जानेवाली जमीन की प्रक्रिया पर रैयतों ने नाराजगी जतायी है. उन्होंने कहा कि उनके बिना जानकारी के जमीन अधिग्रहित की जा रही है. ग्रामीणों ने कहा कि जान दे देंगे, लेकिन जमीन नहीं देंगे. ग्रामीणों ने यह निर्णय रविवार को लक्षणपुर […]
चतरा. ऊंटा के भेडीफारम लक्षणपुर में प्रस्तावित एनएमडीसी स्टील प्लांट के लिए अधिग्रहित की जानेवाली जमीन की प्रक्रिया पर रैयतों ने नाराजगी जतायी है. उन्होंने कहा कि उनके बिना जानकारी के जमीन अधिग्रहित की जा रही है. ग्रामीणों ने कहा कि जान दे देंगे, लेकिन जमीन नहीं देंगे. ग्रामीणों ने यह निर्णय रविवार को लक्षणपुर में बैठक कर लिया.
बैठक में नौ गांव के सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे. अध्यक्षता बासुदेव यादव व संचालन गणेश महतो ने की. ग्रामीणों ने भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पर प्रशासन के रवैये पर सवाल उठाया. कहा कि बिना किसी सूचना के मकान व उपजाऊ भूमि को प्लांट के लिए अधिग्रहित किया जा रहा है. उपजाऊ जमीन के अधिग्रहित किये जाने से हमलोगों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो जायेगी. ग्रामीणों ने कहा कि बिना उन्हें जानकारी दिये जमीन अधिग्रहित की जी रही है.
जिसका वे विरोध कर रहे हैं. ग्रामीणों ने कहा कि हमलोग स्टील प्लांट के विरोधी नहीं है, लेकिन इसके लिए हम अपना घर व जमीन नहीं देंगे. सरकार के पास भेडीफारम के साथ-साथ अगल-बगल में वन भूमि का सैकड़ों एकड़ जमीन बेकार पड़ी है, जो प्लांट के लिये उपयुक्त होगा. साथ ही फार्म से सटे कई बेचिरागी गांव है. जहां जमीन अधिग्रहित की जा सकती है. लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. गंधरिया, सरैया, लक्षणपुर, कुरकुटा, आमीन आदि गांव को टारगेट किया जा रहा है. ग्रामीणों ने गांव स्तर पर कमेटी बनाने का निर्णय लिया है.
ग्रामीणों ने बताया कि अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो चरणबद्ध आंदोलन करेंगे. बैठक में लक्षणपुर, कुरकुटा, सरैया, मनातु, गंधरिया, आमीन, खीरगड्डा, बारीसाखी व कान्हाचट्टी प्रखंड के सिमरिया गांव से लोग जुटे थे. बैठक में बारीसाखी पंचायत के मुखिया योगेंद्र सिंह, जांगी पंचायत की मुखिया शोभा देवी, रामवृक्ष प्रसाद यादव, रामलखन यादव, चंद्रदेव यादव, भेखलाल रविदास, संजय यादव समेत कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement