Advertisement
दो साल में आधा हुआ काम, कब होगा पूरा
काम पूरा कराने के लिए जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से लगायी गुहार गिद्धौर : गिद्धौर-ब्रह्मपुर सड़क निर्माण की धीमी गति से क्षुब्ध ग्रामीण रविवार को गोलबंद हुए. हाथों में तख्तियां लेकर सांसद, विधायक व जिले के उच्च अधिकारियों से पूछा, कि आखिर हमारी सड़क कब तक बनेगी. इस दौरान दो साल में आधा काम, कब होगा […]
काम पूरा कराने के लिए जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से लगायी गुहार
गिद्धौर : गिद्धौर-ब्रह्मपुर सड़क निर्माण की धीमी गति से क्षुब्ध ग्रामीण रविवार को गोलबंद हुए. हाथों में तख्तियां लेकर सांसद, विधायक व जिले के उच्च अधिकारियों से पूछा, कि आखिर हमारी सड़क कब तक बनेगी. इस दौरान दो साल में आधा काम, कब होगा पूरा काम, सांसद महोदय हमारी सड़क कब बनेगी, विधायक जी गिद्धौर-ब्रह्मपुर सड़क की सुध लीजिए, डीसी साबह इस सड़क का कार्य पूरा कराइये आदि नारे लगा रहे थे.
इसके बाद ब्रह्मपुर में मंझगांवा व बारिसाखी पंचायत के ग्रामीणों ने बैठक की. अध्यक्षता करते हुए मो मेराज ने कहा कि गिद्धौर-ब्रह्मपुर सड़क प्रखंड मुख्यालय को जोड़ती है. इससे सैकड़ों लोग आते-जाते हैं. दो साल से सड़क बन रही है, आखिर कब तक पूरी होगी. संचालन करते हुए ब्रह्मपुर के सुबोध कुमार चौबे ने कहा कि इससे पहले भी सड़क का टेंडर हुआ था. संवेदक की लापरवाही से सड़क का निर्माण कार्य लटक गया था. इस बार भी इसमें काम लगे लंबा समय बीत गया है, लेकिन अबतक आधा काम भी नहीं हो पाया है. आखिर काम कब पूरा होगा.
बैठक में मौजूद अन्य लोगों ने भी कहा कि निर्माणाधीन सड़क कई जगहों पर कीचड़ में तब्दील हो गयी, इससे आवागमन में परेशानी होती है. संवेदक सड़क में एक दिन काम लगाते हैं और चार दिन काम बंद रखते हैं. ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों, अधिकारी को इस मुद्दे पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए सड़क का निर्माण कराने की मांग की है. बैठक में सुधीर दुबे, संदीप कुमार, राजेश मिस्त्री, मो नइम, मो नसीम, मो अतिक, रसीक मिया, लक्ष्मण दांगी, उपेंद्र दांगी समेत कई ग्रामीण मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement