Advertisement
भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार बढ़ा
प्रदर्शन . आठ सूत्री मांगों को लेकर भाकपा ने दिया धरना, पूर्व सांसद ने कहा टंडवा : भाकपा ने आठ सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन किया. इसकी अध्यक्षता बनवारी साव व संचालन महावीर साव ने किया. धरना प्रदर्शन से पूर्व लोग लाल झंडे के साथ टंडवा से रैली की शक्ल […]
प्रदर्शन . आठ सूत्री मांगों को लेकर भाकपा ने दिया धरना, पूर्व सांसद ने कहा
टंडवा : भाकपा ने आठ सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन किया. इसकी अध्यक्षता बनवारी साव व संचालन महावीर साव ने किया. धरना प्रदर्शन से पूर्व लोग लाल झंडे के साथ टंडवा से रैली की शक्ल में प्रखंड मुख्यालय पहुंचे. रैली मुख्यालय पहुंच सभा में तब्दील हो गयी. सभा में उपस्थित बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद भुनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि भाजपा की सरकार में भ्रष्टाचार व लूट बढ़ गयी है. किसानों की जमीन कॉरपोरेट कंपनियों को लाभ पहुंचाने को लेकर औने-पौने दाम में छीनी जा रही है. वहीं पूर्व जिप उपाध्यक्ष धर्मेंद्र साहू ने कहा कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के नाम गरीबों को ठगने का काम कर रही है.
अमीरों व सुखी-संपन्न लोगों को कार्ड निर्गत किया गया है. इससे गरीबों को राशन मिलना बंद हो गया है. विनोद बिहारी पासवान ने कहा कि झारखंड में भी बिहार के तर्ज पर 40 एकड़ प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाये. बड़कागांव में 20 लाख व टंडवा 15 लाख प्रति एकड़ दिया जा रहा है, जो सरासर गलत है. मौके पर कौलेश्वर साव, राम किशुन यादव, चिंतामणि साव, जगदीश पासवान, राजू राही, चंदन पासवान, गया नाथ पांडेय, दशरथ ठाकुर, रीता देवी, मीणा देवी समेत सैकड़ों महिला-पुरुष उपस्थित थे.
भाकपा की मांगें
खाद्य सुरक्षा के तहत सभी को कार्ड देने, भूमि अधिग्रहण विधेयक 2013 लागू करने, 30 वर्ष के पूर्व बंदोबस्त जमीन को रैयती मान्यता देने व अवैध रूप से जमाबंदी करनेवाले पदाधिकारी पर मुकदमा दर्ज करने, आइटीआइ, डिप्लोमा कॉलेज व केंद्रीय विद्यालय की स्थापना, मगध आम्रपाली में कोयला चोरी मामले में सीबीआइ की जांच, एनटीपीसी व सीसीएल में नौकरी की गारंटी, मगध आम्रपाली में कमेटी गठन करने और स्थानीय कोल परियोजनाओं में वाहन मालिकों को प्राथमिकता देने की मांग शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement