Advertisement
विकास के लिए मिल-जुल कर काम करें पदाधिकारी
जिला योजना समिति की बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा पंचायत प्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं से मंत्री को अवगत कराया. मंत्री ने संबंधित पदाधिकारियों को समस्या का समाधान करने का दिया निर्देश. चतरा : स्वास्थ्य मंत्री सह चतरा जिला प्रभारी मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने बुधवार को जिला योजना समिति की बैठक की. बैठक […]
जिला योजना समिति की बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा
पंचायत प्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं से मंत्री को अवगत कराया. मंत्री ने संबंधित पदाधिकारियों को समस्या का समाधान करने का दिया निर्देश.
चतरा : स्वास्थ्य मंत्री सह चतरा जिला प्रभारी मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने बुधवार को जिला योजना समिति की बैठक की. बैठक में जिला योजना समिति के सदस्य की अनुशंसा के आधार पर एक्शन प्लान की राशि खर्च करने का निर्देश दिया. साथ ही जिले के विकास के लिए सभी पदाधिकारियों को मिल कर काम करने की बात कही. जिले में अधिक से अधिक डोभा का निर्माण कराने को कहा. सभी जनप्रतिनिधियों को अपने-अपने क्षेत्र में हो रहे कार्य पर नजर रख कर बेहतर कराने की बात कही गयी.
उन्होंने 15 जून तक डोभा का निर्माण पूरा कराने को कहा. बैठक में मंत्री ने सरकार द्वारा अनावद्ध योजना निधि के तहत सात करोड़ के विरुद्ध सभी सदस्यों से प्रस्ताव मांगा.
बैठक में कई पंचायत प्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्या से मंत्री को अवगत कराया. मंत्री ने पदाधिकारियों को समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया. तीन अंचल हंटरगंज, लावालौंग , सिमरिया में ओला वृष्टि से हुए 928 किसानों के नुकसान 23 लाख, आठ हजार, 67 रुपये का भुगतान एक सप्ताह के अंदर करने को कहा गया. कार्य में लापरवाही बरते जाने पर मंत्री ने भूमि संरक्षण पदाधिकारी शिवपूजन राम को कड़ी फटकार लगाते हुए कार्रवाई करने की बात कही.
दंतार में शिक्षक नहीं रहने के मामले को जांच करने का निर्देश दिया. सिमरिया में गोदाम से डीलरों को 52 के जगह 48 किलो अनाज दिये जाने की शिकायत की जांच एसडीओ को करने का निर्देश दिया गया. बैठक में विधायक जयप्रकाश सिंह भोक्ता, जिप अध्यक्ष ममता देवी, उपाध्यक्ष रूबी वर्मा, डीसी अमित कुमार, एसपी अंजनी कुमार झा, डीडीसी बिरसाय उरांव, डीएफओ, सीएस के अलावा जिप सदस्य अरुण यादव, दिलीप साव, अनामिका देवी, अनीता देवी, निशा कुमारी उपस्थित थे.उप समिति का गठन: मौके पर जिला योजना उप समिति का गठन किया गया.
इसमें ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण रोजगार निर्माण उपलब्ध, पेयजल व सिंचाई, विकास कार्यक्रम, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा व कमजोर महिला बाल विकास, शिक्षा रोजगार निर्माण उपलब्धता, सड़क परिवहन विकास निवेश, भूमि उपयोग के निर्धारण, कृषि विकास कार्यक्रम उपसमिति का गठन किया गया. इसके अलावा सिमरिया के माचन में प्राथमिक विद्यालय खोलने का प्रस्ताव पारित किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement