इटखोरी : गरमी के मौसम में पेयजल समस्या से निपटने के लिए पानी की व्यवस्था करायी जाती है. लेकिन इटखोरी में सभी संसाधन के बावजूद नागरिकों को पेयजल की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. लगभग एक माह से पाइप लाइन पेयजलापूर्ति ठप है. स्थानीय लोग पानी के लिए तरस रहे हैं.
पाइप लाइन पेयजल योजना शोभा की वस्तु बन कर रह गयी है. जब तक बरसात नहीं होगी, तब तक पानी की किल्लत रहेगी. विभागीय दैनिक कर्मी वकील व सुदीप ने कहा कि इंटेकवेल की सफाई कराये जाने के बाद ही पानी मिल सकता है. इस मामले में स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बेफिक्र हैं. पानी की समस्या के समाधान का अब तक कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है. लोगों को पानी के लिए इंद्र देवता के कृपा का इंतजार करना होगा. स्थानीय नागरिकों ने चतरा के डीसी अमित कुमार व एसडीअो एनके लाल से पानी की आपूर्ति शुरू कराने की मांग की है.
उमस भरी गरमी से लोग परेशान
प्रखंड में दो दिन से तापमान बढ़ा हुआ है. उमस भरी गरमी व चिलचिलाती धूप से लोगों को घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक लोग घर में दुबके रह रहे हैं. सड़क पर वीरानी छायी रहती है.
गांवों में लोग पेड़ के छांव में समय व्यतीत कर रहे हैं. तापमान बढ़ने से मवेशियों को भी काफी परेशानी हो रही है. एक तरफ उमस भरी गरमी व दूसरी तरफ बिजली की अनियमित आपूर्ति से समय काटना मुश्किल हो गया है.