हंटरगंज. प्रखंड के केदली पंचायत के नावाडीह गांव में रविवार को खलिहान में आग लग गयी. इससे खलिहान में रखे करीब 800 बोझा धान जलकर राख हो गया. धान नावाडीह गांव के कपिल सिंह, रामदास सिंह व कमलेश सिंह का था. खलिहान से उठते आग की लपट देख आसपास के लोग जुटे और मशक्कत के बाद घर में लगे सबमर्सिबल के सहयोग से आग पर काबू पाया. घटना की जानकारी मिलने के बाद चतरा से दमकल वाहन भी गांव पहुंचा और पूरी तरह से आग पर काबू पाया गया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. समय पर आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो अन्य खलिहान में भी आग लग सकती थी. किसानों ने उपायुक्त से मुआवजे की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

