चतरा : ताजा टीवी के पत्रकार अखिलेश प्रताप सिंह उर्फ इंद्रदेव यादव की हत्या के विरोध में शुक्रवार को चतरा शहर बंद रहा. पुलिस ने पूछताछ के लिए कई लोगों को हिरासत में लिया है.
लोगों ने सुबह पांच बजे से ही केसरी चौक को जाम कर दिया था. इससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. पत्रकार, राजनीतिक दल के लोग और आम लोग बीच सड़क पर बैठ कर अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार करने और अखिलेश प्रताप के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. केसरी चौक करीब छह घंटे तक जाम रहा. बाद में पुलिस ने लोगों को हटाया. घटना के विरोध में शहर की दुकानें बंद रहीं. राजद प्रमुख लालू प्रसाद शुक्रवार को चतरा पहुंचे. सदर अस्पताल गये और घटना की जानकारी ली.
उन्होंने पत्रकार के परिजनों को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया. घटना को लेकर पुराना जिला परिषद सभाकक्ष में पत्रकारों की बैठक हुई. बैठक में घटना की निंदा की गयी. पत्रकारों ने डीसी व एसपी से मिल कर अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार करने और परिजनों को मुआवजा देने की मांग की.