25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कौलेश्वरी तक बनेगा रोड

इटखोरी : भद्रकाली मंदिर से कौलेश्वरी तक पक्की सड़क का निर्माण होगा. इसकी डीपीआर तैयार हो गयी है. इसकी अंतिम स्वीकृति शनिवार को पथ निर्माण विभाग के अभियंता प्रमुख रासबिहारी सिंह ने दे दी. अभियंता प्रमुख रासबिहारी सिंह ने शनिवार को पथ की मापी की. उन्होंने मां भद्रकाली मंदिर मोड़ से कौलेश्वरी तक स्थल निरीक्षण […]

इटखोरी : भद्रकाली मंदिर से कौलेश्वरी तक पक्की सड़क का निर्माण होगा. इसकी डीपीआर तैयार हो गयी है. इसकी अंतिम स्वीकृति शनिवार को पथ निर्माण विभाग के अभियंता प्रमुख रासबिहारी सिंह ने दे दी.
अभियंता प्रमुख रासबिहारी सिंह ने शनिवार को पथ की मापी की. उन्होंने मां भद्रकाली मंदिर मोड़ से कौलेश्वरी तक स्थल निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि वन विभाग तथा रैयती जमीन की समस्या उत्पन्न नहीं हुई, तो इस वर्ष से काम शुरू हो जायेगा. अंतिम भौतिकी सत्यापन हुआ है. सड़क की लंबाई 53 किमी तथा चौड़ाई सात मीटर रहेगी.
माैके पर इइ मनोज कुमार, एइ मुस्तफा अंसारी, जेइ दिलीप कुमार, रामबिलास तुरी व सानवी इंफ्रास्ट्रक्चर के प्रोजेक्ट मैनेजर शशिधर रेड्डी माैजूद थे.
जीहू पथ की जांच : अभियंता प्रमुख ने इटखोरी जीहू पथ निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया. उन्होंने कार्यों की गुणवत्ता की जांच की. मौके पर सड़क निर्माता कंपनी हिल्स के साइट इंचार्ज संजय कुमार को अावश्यक निर्देश दिये. उन्होंने पुरानी सड़क से बीटी हटाने का निर्देश दिया.
चौपारण पथ को देखा : चौपारण -चतरा पथ निर्माण कार्य की तेज गति की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण तेजी से हो रहा है. प्राक्कलन के तहत काम कराया जा रहा है. समय सीमा पर काम पूरा होगा. मौके पर एमजी एससीसी कंपनी के एमडी निर्मल सिंह व जीएम गोविंदर सिंह उपस्थित थे.
माता के दर्शन किये : अभियंता प्रमुख ने मां भद्रकाली का दर्शन किया. उन्होंने कहा कि अब बौद्ध सर्किट से जोड़ने का काम अंतिम चरण में है. पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सड़क का निर्माण कराया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें