इटखोरी : भीषण गरमी व लू का असर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राअों पर होने लगी है. सोमवार को विद्यालय की दर्जनों छात्राएं बीमार हो गयी. उनका इलाज सीएचसी में कराया गया. अब तक लगभग 40 छात्राएं बीमार हो चुकी हैं. 30 छात्राओं को उनके घर पहुंचा दिया गया है.
सोमवार को जिन छात्राअों का इलाज किया गया, उनमें सुमन कुमारी, सरिता, नेहा, खुशबू परवीन, पूजा, तमन्ना, राखी आदि शामिल हैं. सभी छात्राएं बुखार, सरदी, खांसी से पीड़ित हैं. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में बीमार छात्राअों की संख्या बढ़ती जा रही है. सीएचसी के डॉक्टर मुस्तफा ने कहा कि छात्राएं गरमी में होनेवाली बीमारियों से पीड़ित हैं. कुछ छात्राअों में मलेरिया की संभावना है. जांच कर जरूरी दवा दी जा रही है.
