इटखोरी/गिद्धौर : जिले में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. ठंड व शीतलहर के कारण जनजीवन प्रभावित होने लगा है. बुधवार को ठंड से इटखोरी के पीतिज में दो लोग मंगर भुइंया (50) व कृष्णा दास (55) व गिद्धौर के नयाखाप के गणोश यादव (72) की मौत हो गयी.
बुधवार की देर शाम उन्हें ठंड लगी थी. इलाज के क्रम में उन्होंने गुरुवार की सुबह नौ बजे दम तोड़ दिया. गिद्धौर प्रखंड में ठंड से अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है. जिले के ग्रामीण इलाकों में ठंड से बचाव के लिए अलाव की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने से भी ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है.